DU के Vice Chancellor को किया गया निलंबित

Vice Chancellor of Delhi University Yogesh Tyagi Suspended

Delhi University के Vice Chancellor Yogesh Tyagi को निलंबित कर दिया गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर योगेश त्यागी के खिलाफ राष्ट्रपति ने जांच के आदेश तदिए है।

Image Credit- ANI

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रशासनिक स्तर पर अनियमितता के मामले में राष्ट्रपति से योगेश त्यागी के खिलाफ जांच की अनुमति मांगी थी। इसके बाद राष्ट्रपति ने इस मामले में जांच की इजाजत दी है।

खबरों के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि, प्रोफेसर योगेश त्यागी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहे। उन्होंने वाइस चांसलर के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से नहीं किया।

उनके कार्यकाल के दौरान कई प्रमुख पद रिक्त रहे, इन रिक्त पदों को भरने के लिए मंत्रालय के स्पष्ट मैसेज के बावजूद उन्हें भरा नहीं गया। पत्र में कहा गया है कि, शिक्षा मंत्री और उच्च शिक्षा सचिव के साथ कई बैठकों के बावजूद इस दिशा में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *