पुलवामा के शहीदों को शत् शत् नमन

Tribute to Martyrs of the Pulwama Attack

आज पुलवामा हमले को हुए 2 साल हो गए है। पूरा देश आज उन वीर जवानों को याद कर रहा हैं, जिन्होंने देश के लिए जान कुर्बान कर दिया था। वही देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, देश जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।’

वही, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2019 पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा, ‘भारत राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पुलवामा के शहीदों को नमन किया है। उन्होंने कहा, ‘पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन। देश आपका ऋणी है।’

भारतीय सेना नेएक ऐसा वीडियो जारी किया है जो किसी भी झकझोर कर रख देगा। चिनार कॉर्प्स के ट्विटर से जारी किया गया यह वीडियो आपको पूरी घटना और उसके बाद भारत सरकार के उठाए कदमों के बारे में बताता है।

वीडियो की शुरुआत में बताया गया है कि कैसे सीआरपीएफ बटालियन की बसों को निशाना बनाने वाले आंतकी आदिल अहमद डार की उम्र केवल 20 साल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *