पुरानी जर्सी पहनकर उतरेगी टीम इंडिया

Team India to wear old jersey from 1992 World cup against Australia

Team India अभी Australia दौरे पर हैं जहां वह  3 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। अब मैच सीमित ओवर्स  का ही खेला जाएगा लेकिन कुछ नए अंदाज में। दरसल भारतीय टीम 28 साल पुरानी जर्सी पहनकर मैदान में उतरने वाली है।

27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. वहीं, टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में 17 दिसंबर से होगा। इस सीरीज में पहने जाने वाली जर्सी साल 1992 के वर्ल्ड कप (World Cup 1992) के दौरान पहनी गई जर्सी जैसी होगी।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया की नई जर्सी की तस्वीर पहनकर तस्वीर शेयर की है। धवन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नई जर्सी, नए सिरे से प्रेरणा. जाने के लिए तैयार’

गौर करने वाली बात हैं कि, टीम इंडिया की नई जर्सी साल 1992 के वर्ल्ड कप के दौरान पहनी  गई थी। जर्सी का रंग गहरा नीला है और कंधे के पास पर्पल, हरे, लाल और सफेद रंग के शेड्स है। अब यह जर्सी Limited Overs के Matches में एक बार फिर देखने को मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *