सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने किया भूख हड़ताल का ऐलान

Social Activist Anna Hazare will go on Hunger Strike against Farm Bill

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भूख हड़ताल करने का ऐलान किया है। उन्होंने यह कहां हैं कि, अगर किसानों का मसला जल्द से जल्द हल नहीं हुआ तो वह भूख हड़ताल के लिए बैठेंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखी गई चिट्ठी में अन्ना हजारे ने आखरि लाईनों में यह लिखा है कि, 5 फरवरी 2019 का रूका हुआ अंशन फिर से शुरू करने की सोच शुरू हो गई है। जल्द ही अंशन कहां करना है, कब करना है,तिथी सब तय होने के बाद लिखकर आपको अबगत करूंगा।

बतातें चलें कि, साल 2019 में भी अन्ना हज़ारे ने किसानों की मांग के लिए कई दिनों तक अन्शन पर बैठे थे, उस वक्त फडण्वीस सरकार ने वादा किया था कि, किसानों के हित के लिए सारें फैसले लिए जाएंगे, लेकिन उस वक्त कुछ हुआ नहीं तो अन्ना हज़ारे ने एक बार फिर किसानों की हित के लिए लड़ने के उद्देश्य से अन्शन पर बैठने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *