ममता को झटके पे झटका, बंगाल में क्या तख्त पलटा

Set Back For Mamta Banerjee Senior leader leaving party

बंगाल में दीदी को झटके पे झटका लगता ही जा रहा है। नेताओं के बीच पार्टी छोड़ने की भगदड़ मच गई है। पार्टी की अल्‍पसंख्‍यक सेल के महासचिव कबीरुल इस्‍लाम ने भी इस्‍तीफा सौंप दिया हैं। इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने भी इस्तिफा सौंप दिया था फिर, आसनसोल से जिलाअध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने पार्टी छोड़ दी थी।

कबीरूल इस्लाम से पहले शुभेंदु अधिकारी के साथ ही आसनसोल से जिलाअध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने पार्टी छोड़ दी थी। फिर गुरूवार को ही शीलभद्र दत्ता  ने भी पार्टी छोड़ दी, वह 24 परगना जिले के बैरकपुर से विधायक हैं। कयास लगाएं जा रहें हैं कि, शीलभद्र भी बीजेपी का दामन थाम सकते है।

वही इन सब के बाद तृणमूल कांग्रेस में बड़े नेताओं के बागी होने के बाद पार्टी की चिंता बढ़ने लगी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को टीएमसी की इमर्जेंसी की मीटिंग बुलाई है।  बता दें कि अगले साल बंगाल की 294 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में पार्टी छोड़ने की भगदड़ मची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *