Punjab में 19 October से खुलेंगे School

Schools in Punjab to reopen from October 19 for classes 9th to 12th

Punjab के School Education Minister Vijay Inder Singla ने Press Conference के जरिए बताया है कि, राज्य में 19 October से स्कूल खूलने जा रहे है। पंजाब सरकार ने यह फैसला लिया हैं कि, Containment Zone से बाहर जितने भी स्कूल हैं उन सभी स्कूलों को फिलहाल खोला जाएगा।

मंत्री सिंगला ने मिडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी हैं कि, Containment zone से बाहर स्कूलों को खोले जाने को लेकर पंजाब के Home Department ने Guidelines जारी किया हैं और, school education department ने भी स्कूलों को खोलने को लेकर SOP जारी किया है।

Containment Zone के बाहर स्कूलों को खोले जाने के बाद सबसे पहपली चीज़ बच्चों की सुरक्षा होगी और सिर्फ 9th और 12th के बच्चों के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे, लेकिन online classes वैसे के वैसे ही जारी रहेंगी। स्कूलों के खोले जाने के बाद बच्चों के सीट के बीच 6 फीट की दूरी को मार्क किया जाएगा ताकि Covid 19 guideline और Safety measures का पालन हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *