BJP के मंत्रीमंडल में सहयोगी Ramvilas Paswan दिल्ली के एक Private Hospital के ICU में Admit है। वही प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर के पासवान के सेहत के बारे में जानकारी ली है।
रामविलास पासवान के बेटे, चिराग पासवान ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए सांझा किया है। चिराग ने लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दिल से धन्यवाद। कल और आज कई बार प्रधानमंत्री जी ने पापा का हाल जानने के लिए फोन पर बात की।
वही गृहमंत्री अमित शाह ने भी पासवान जी के सेहत के बारे में सूध ली, जिसका आभार व्यक्त करते हुए चिराग ने गृहमंत्री जी का शुक्रिया अदा किया।
इससे पहले Lok Janshakti Party (लोक जनशक्ति पार्टी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के सारे कार्यकर्ताओं को भावुक होकर पत्र लिखते हुए कहा, “पापा ने कई बार मुझे पटना जाने का सुझाव दिया लेकिन बेटा होने के नाते पापा को आईसीयू में छोड़कर कहीं भी जाना मेरे लिए संभव नहीं है। आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए। नहीं तो आप सबका राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने आपको कभी माफ नहीं कर पाएगा।”
बता दे कि, BJP के सहयोगी मंत्रीमंडल में मंत्री रामविलास पासवान को Routine Check-up के लिए, पिछले महिने ही दिल्ली के एक Private Hospital में भर्ती करवाया गया था। मंत्री पासवान को