केंद्रीय मंत्री और LJP Leader Ram Vilas Paswan का 8 October को लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया, जिसके बाद राजनैतिक गलियारें में एक शून्य का माहौल बन गया है।
आज पटना के Digha Ghat में राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार किया गया। बेटे चिराग पासवान ने उनका अंतिम संस्कार किया।

PIC CREDIT- ANI

PIC CREDIT- ANI
पटना के दिघा घाट में हुए अंतिम संस्कार में राम विलास पासवान को
श्रद्धांजलि देने बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय और Deputy CM सुशील मोदी मौजूद थे।