Farm Bill के Pass होने के बाद जहां सियासी उठा पटक जारी है, तो वही Punjab के Ludhiana में Congress Party द्वारा आयोजित की गई “Kisan Bachao Rally” को संबोधित करते हुए Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री Narendra Modi के ऊपर जमकर हमला बोला है।

PIC CREDIT- ANI
Kisan Bill को लेकर Rahul ने Modi पर हमला बोलते हुए का कि, “Punjab के लोग पूरे देश को खाना उपलब्ध कराते है, यही लोग समाज के लिए रीढ़ की हड्डी है। मोदी जा आखिर चंद लोगों को फायदा देने के लिए क्यों इन सबको तोड़ना चाहते है। Congress यह कभी भी होने नहीं देगी।”