पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई हैं। यहां हुए स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने मोगा, होशियारपुर, कपूरथला, अबोहर, पठानकोट, बटाला और बठिंडा नगर निगम में जीत दर्ज कर ली है। इस बार 9,222 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किसमत आज़मानें उतरे थे, वही सबसे ज्यादा 2,831 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है।
कांग्रेस के इस शानदार जीत के बाद, न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर ‘बूथों पर कब्जा’ और ‘हिंसा में लिप्त’ होने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने इस जीत को पंजाबियों का जीत करार दिया है।
जीत के तुरंत बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत की सराहना की है। उनका कहना है कि, यह जीत न केवल उनकी सरकार की विकास नीतियों और कार्यक्रमों की मान्यता थी, बल्कि प्रमुख विपक्षी दलों शिरोमणि अकाली दल (SAD), आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जन-विरोधी कार्यों की कुल अस्वीकृति भी है।