IPL 2020 के 6 वें मैच में Kings XI Punjab ने Royal Challengers Bangalore को बूरी तरह से हराया है। Virat सेना की यह सबसे बड़ी हार है।
IPL के इस Season में Punjab की यह पहली जीत हैं और Bangalore की पहली हार। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए Punjab की Team ने 20 Overs में 3 विकेट गवाते हुए शानदार 206 रन बनाए, जिसमें कप्तान KL Rahul ने जबरदस्त 132 रनों की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में KL Rahul ने 14 चौके और 6 छक्के लगाए। KL Rahul के शतकीय पारी के चलते उन्हें Man of the Match घोषित किया गया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी Royal Challengers Bangalore की Team के बल्लेबाज Washington Sunder ने सबसे ज्यादा 30 Run बनाएं। ऐसे ही सारे खिलाड़ी जल्दी जल्दी Out होकर Pavilion का रास्ता नापते दिखे औप पूरी Team 17 Over में ही 109 Run बनाकर सिमट गई। वही इसी के साथ Bangalore के खिलाफ पहले Match को ही Punjab ने 97 Run से अपने नाम कर लिया।