Rajasthan के Karauli से मंदिर विवाद के चलते पुजारी पर Petrol डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। पुजारी ने इलाज़ के दौरान ही अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तंज कसते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री गहलोत की सरकार के तहत अपराधी मस्त है और जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि किसी पुजारी को इस तरह जिंदा जलाने की कोशिश बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई है।”
पुलिस ने इस घटना के बाद मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। वही दुसरे आरोपियों की तलाश जोरों से जारी है। दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मामला चल रहा था जिसके चलते आरोपी ने पुजारी को जिंदा जला दिया।