पांच राज्यों में बस चुनाव कुछ ही दिनों के अंदर दस्तक देने वाला है और इससे पहले बीजेपी अपनी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी को लेकर आज दिल्ली में बीजेपी इन पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले ही महामंथन कर रही है।
राजधानी दिल्ली में आज पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हो रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक क संबोधित करेंगे। यह बैठक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में चलेगी जिसकी अध्यक्षता जेपी नड्डा कर रहे है। इस बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता और अधिकारी समेत संसदाीय बोर्ड के सदस्य भी भाग ले रहे है।
बता दें कि, जिन राज्यों में बीजेपी सरकारें नहीं वहां पर केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का फायदा जमीन पर आम आदमी तक पहुंचाने के काम को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही इस बैठक में कृषि कानून कैसे किसान के लिए फायदेमंद है और कैसे आंदोलन के नाम पर राजनीतिक पार्टियां सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है, इस पर चर्चा की जाएगी।