आज से असम और बंगाल समेत देश के हर एक कोने में कोरोना के बीच मां दुर्गा जी की पावन पूजा अर्चना की जाएगी। इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाली भाषा में video Conferencing के जरिए पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित किया।
इस मौके पर उनका Video Conferencing के जरिए ही शंख बजाकर स्वागत किया। बंगाल की जनता को पूजा के मौके पर मोदी ने बंगाली में संबोधित करते हुए कहा कि, “prothome aponader shokol k janai shri shri Durga Puja ebong Kali Puja r Dipawalir Priti o subhechcha o Obhinandan. Banglar ei pobitro bhumitey Durga Pujar upolokkhey aponar der shokoler moddhe aashtey perey, aaj ami nijey k dhonyo mon a korechi.पश्चिम बंगाल के मेरे भाईयों और बहनों आज भक्ति की शक्ति ऐसी है कि, ऐसा लग रहा है जैसे मैं दिल्ली में नहीं, लेकिन आज मैं बंगाल में आप के बीच उपस्थित हूं।”
मोदी ने आगे कहा कि, “कोरोना के बीच सब नियमों का पालन करे हुए दुर्गा पूजा जिस तरह से मनाया जा रहा है, वह भक्तों की अपार श्रद्धा का एक प्रदर्शन है। खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है, यही असली बंगाल है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा के दौरान सभी को मास्क पहन कर निकलने के लिए और कम से कम दो गज़ की दूरी बनाएं रखने के लिए आह्वान किया हैं ताकि इस महामारी से बचा जा सके।