देव दीपावली पर वाराणसी को मोदी ने दिया यह तोफा

PM Modi Visit to Varanasi on Dev Dipawali

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे हुए हैं और देव दिपावली के मौके पर मोदी ने वाराणसी को कई सौगात दी है। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री सोमवार को दोपहर 2 बजे के बाद बजे वाराणसी पहुंचे है और विभिन्‍न कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेने के बाद रात 8.50 बजे दिल्‍ली वापस लौट जाएंगे।

खजुरी में एनएच-19 वाराणसी-प्रयागराज सिक्‍स लेन परियोजना का पीएम मोदी को यहां लोकार्पण करना है। पीएम मोदी प्रदेश के लोगों को राजातालाब हंडिया सिक्स लेन की सौगात देंगे। इसके बाद मोदी,  कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी के साथ मंच पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे।

राजघाट पर दीपोत्‍सव और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के लिए बड़ा मंच बनाया गया है। मंच से प्रधानमंत्री काशीवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम का यह 23वां दौरा बेहद खास होगा। प्रधानमंत्री काशी की विश्‍वविख्‍यात देव दीपावली उत्‍सव में पहली बार शामिल होंगे। इतना ही नहीं, वह इस उत्‍सव में शामिल होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *