नीति आयोग के कार्यक्रम में मोदी ने कही यह बड़ी बात

PM Modi Speech details at NITI Aayog Meet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की 6वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की, जहां उन्होंने कई मुख्य बातों पर जोर दिया। इस बैठक में मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है। कोरोना काल को याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘हमने कोरोना कालखंड में देखा है कि कैसे जब राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर काम किया, देश सफल हुआ. दुनिया में भी भारत की एक अच्छी छवि का निर्माण हुआ. गरीबों के जीवनस्तर में बदलाव नजर आया. हम ये भी देख रहे हैं कि कैसे देश का प्राइवेट सेक्टर, देश की इस विकास यात्रा में और ज्यादा उत्साह से आगे आ रहा है. सरकार के नाते हमें इस उत्साह का, प्राइवेट सेक्टर की ऊर्जा का सम्मान भी करना है और उसे आत्मनिर्भर भारत अभियान में उतना ही अवसर भी देना है.’

साथ ही इस बैठक मे प्रधानमंत्री ने, यह भी कहा कि, अब विकास का इंतजार और नहीं किया जा सकता है, और मिलकर काम करने से ही सफलता मिलेगी। साथ ही आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि, निजी क्षेत्र को भी सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान में भाग लेने का पूरा मौका दिया जाना चाहिए।

नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान आगे कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान, एक ऐसे भारत का निर्माण का मार्ग है जो न केवल अपनी आवश्यकताओं के लिए बल्कि विश्व के लिए भी उत्पादन करे और ये उत्पादन विश्व श्रेष्ठता की कसौटी पर भी खरा उतरे। केंद्र सरकार ने विभिन्न सेक्टर्स के लिए पीएलआई स्कीम शुरू की है। ये देश में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है. राज्यों को भी इस स्कीम का पूरा लाभ लेते हुए अपने यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *