America की मशहूर Time Magazine ने 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट release किया है। इस लिस्ट में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में भारत के Prime Minister Narendra Modi का नाम शामिल है।
इनके अलावा अगर बात की जाएं दूसरे प्रभावशाली लोगों के बारे में तो, इस लिस्ट में America के President Trump और Presidential Election के लिए उनके प्रतिद्वंदी Jow Baiden, की सहयोगी Kamla Harris, चीन के राष्ट्रपति XI Jinping, जर्मनी की चांसलर Angela Markel और ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन का नाम शमिल है।
प्रधानमंत्री Narendra Modi के अलावा इस लिस्ट में Google के CEO Sundar Pichai, Bollywood अभिनेता Ayushmann Khurana और HIV पर शोध करने वाले Ravinder Gupta का नाम शामिल है।