धर्मेंद्र प्रधान ने किया बोगीबील ब्रिज का निरिक्षण

Petroleum Minister Dhatrmendra Pradhan Inspected Bogibeel Bridge

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने असम के डिब्रूगढ़ में बने बोगीबील ब्रिज का निरक्षण किया है। मंत्रीजी कई बड़े अधिकारियों के साथ इस निरिक्षण में मौजूद थे।

बोगीबील ब्रिज के बनने के बाद ही पूरे पूर्वोत्तर राज्य को एक नई पहचान मिली है। इस पुल का उदघाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस पुल के जरिए असम और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को तो सहूलियत होगी ही, साथ ही अरुणाचल में भारत—चीन बॉर्डर के लिए सेना और सप्लाई का मूवमेंट भी तेज हो गया है।

कई किलोमीटर लंबा यह ब्रिज विशाल ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर बना हुआ है, जो कि असम और अरूणाचल को आपस में बहतरीन तरीके से जोड़ती है।

Brahmaputra River

इस पुल के शुरू होने से ऊपरी असम और अरुणाचल प्रदेश में रहने वाले करीब पचास लाख लोगों के आवागमन में सहूलियत होगी। बता दें कि अगले कुछ महिनों के अंदर ही राज्य में 126 सिटों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां पार्टियां अपनी अपनी वादों को पूरा करने में लगी हैं, और चुनाव से पहले धर्मेंद्र प्रधान का दौरा कई मायनों में खास इसलिए भी हैं क्योंकि पूरे राज्य में गैस की पाईपलाईन बिछने जा रही हैं, तो कही ना कही हर कोई यही चाहेगा की जनता से सिधा संवाद हो पाएं और जमीनी स्तर पर राज्यों के हालातों को समझा जा सके, चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा, सारी ही पार्टियां अब दबा के सारे चुनावी राज्यों का दौरा करने में व्यस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *