चीन से लड़ने के लिए सेना तैयार- राजनाथ

Indian Army is ready to face China says Rajnath

Ladakh में चल रहे India- China विवाद को लेकर रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने संसद सत्र के दौरान बयान दिया है।

सिंह ने बताया कि, China ने South Pangong Lake में 29-30 अगस्त को दोबारा घुसपैठ की कोशिश की और मौजूदा स्थिति को बदलने का प्रयास किया, लेकिन हमारे जवानों ने इसे नाकाम कर दिया। 

Rajnath ने संसद में आगे बयान देते हुए यह भी कहा कि, “हमें अपनी सेना के ऊपर फक्र हैं, और सेना इस चुनौती का डट कर सामना करेगी। “

China के साथ 3 बिंदुओं पर हुई बात

रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने बताया कि, China के साथ 3 बिंदुओं पर बात हुई है.

1. दोनों देश एलएसी का पालन करें।
2. मौजूदा स्थिति का कोई उल्लंघन न हो।
3. सभी समझौतों और आपसी समझ का पालन होना चाहिए।

वही सदन से Congress के सांसदों ने यह कहते हुए Walk out किया है कि, उन्हें कुछ भी बोलने नहीं दिया गया ।