Jammu Kashmir के Poonch district में Pakistani Troops की ओर से भारी Shelling और Firing की जा रही है।
News Agency PTI ने Tweet करते हुए इस ख़बर की जानकारी दी है।
PTI ने Tweet करते हुए लिखा, “Pakistani troops engage in firing and mortar shelling on forward areas along the Line of Control in Poonch district of Jammu and Kashmir: Defence spokesperson”
पिछले 8 महिनों में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने Line Of Control में करीब 3186 बार Cease Fire Violation किया है, जो कि पिछले 17 साल के मुकाबले कई ज्यादा है। अब वक्त हैं कि कोई ना कोई सख्त कार्रवाई किया जाए ताकि पाकिस्तान को भारत की ताकत के बारें में एक बार फिर पता चल सके।