बिहार चुनाव में हुआ Owaisi का Entry

Owaisi Enters in Bihar Election, join hands with Samajwadi Janta Dal Democratic

बिहार चुनाव से पहले Asadduddin Owaisi का बिहार में entry हो चुका है। अब AIMIM और Samajwadi Janta Dal Democratic SJDD के बीच गठबंधन तय हो चुका है।

इस गठबंधन के बाद JDU के लिए खतरा और बढ़ चुका है। मिडिया को जानकारी देते हुए Owaisi ने बतचाया कि, “बिहार चुनाव के लिए एआईएमआईएम और समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के बीच गठबंधन तय हुआ है. यूडीएसए गठबंधन देवेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. ऐसी पार्टियां, जो साम्प्रदायिकता के खिलाफ लड़ना चाहते हैं उनका स्वागत है।”

AIMIM की बात की जाएं तो राष्ट्रीय स्तर पर इस Party ने अपना रूतबा अच्छे से कायम कर रखा है। वही Owaisi Bihar में रहे पहले के महागठबंधन सरकार पर भी जमकर हमला बोला है, “बिहार में अब महागठबंधन रहा ही कहा हैं, पिछले चुनाव में महागठबंधन में नीतीश कुमार थे, अब वो बीजेपी के साथ हैं। “

सबसे बड़ी बात यह हैं कि, किशनगंज एक मुस्लिम बाहुल इलाका है, और यहां से Owaisi को support मिल सकता है। तो दुसरी तरफ बिहार में यादव और मुस्लिम आरजेडी का वोट बैंक माना जाता है, ऐसे में एआईएमआईएम और एसजेडीडी के साथ आने से आरजेडी के वोट बैंक में सेंधमारी हो सकती है।