सरकार और किसानों के बीच 11 वें दौर का बैठक बेनतीजा

No outcome of 11 th round of talk between government and Farmer Union

किसान आंदोलन आज अपने 58 वें दिन में जा चुका है। वही किसानों ने सरकार के प्रस्तावों को ठुकरातें हुए आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया है। वही आज किसानों और सरकार के बीच 11 वें दौर का बैठक भी बेनतीजा रहा है।

खबरों के मुताबिक अगले दौर के बैठकों की कोई तारीख भी सरकार की तरफ से किसानों को नहीं दिया गया है। वही न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए किसान मजदूर संघर्ष समिति के एसएस पंधेर ने कहा कि, मंत्री ने हमें साढ़े तीन घंटे इंतजार करवाया। यह किसानों का अपमान है। जब वह आए, तो उन्होंने हमसे सरकार के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कहा।

वही Bhartiya Kisaan Union के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने बैठक के बाद कहा कि, सरकार की तरफ से कहा गया कि डेढ़ साल की जगह दो साल तक कृषि कानूनों को स्थगित करके चर्चा की जा सकती है। उन्होंने कहा अगर इस प्रस्ताव पर किसान तैयार हैं तो कल फिर से बात की जा सकती है, कोई अन्य प्रस्ताव सरकार ने नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *