लंबे वक्त तक बिमार रहने के बाद कल LJP नेता और केंद्रीय मंत्री Ram Vilas Paswan ने Delhi के Escort Hospital में आखरी सांस ली
उनके जाने के बाद भारतीय राजनीति में एक शून्य पैदा हो गया हैं। वह एक ऐसे नेता थे जो हर तबके के लोगों के लिए सोचते थे और हमेशा ही सबकी भलाई करने में आगे रहते थे। गरीबों को मदद करने में वह हमेशा से ही आगे आए हैं और कई कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आए जिससे गरीबों को बहुत फायदा हुआ।
उनका यू चले जाना किसी भारी नुकसान से कम नहीं जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। वह सबके नेता थे।प्रधानमंत्री Narendra Modi ने उनको उनके आवास में ही आखरी विदाई दी है।
PIC SOURCE- ANI
74 साल की उम्र में उनका लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया जो कि सभी के लिए एक शून्य से कम नहीं है। पासवान एक ऐसे नेता, जो हमेशा ही हर एक नेता के दिल में बसते थे, बसते हैं और बसते रहेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांती दे।