Narendra Modi ने Ram Vilas Paswan को दी आखरी श्रद्धांजली

Narendra Modi Pays last tribute tom Late Ram Vilas Paswan at his Delhi Residence

लंबे वक्त तक बिमार रहने के बाद कल LJP नेता और केंद्रीय मंत्री Ram Vilas Paswan ने Delhi के Escort Hospital में आखरी सांस ली

उनके जाने के बाद भारतीय राजनीति में एक शून्य पैदा हो गया हैं। वह एक ऐसे नेता थे जो हर तबके के लोगों के लिए सोचते थे और हमेशा ही सबकी भलाई करने में आगे रहते थे। गरीबों को मदद करने में वह हमेशा से ही आगे आए हैं और कई कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आए जिससे गरीबों को बहुत फायदा हुआ।

उनका यू चले जाना किसी भारी नुकसान से कम नहीं जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। वह सबके नेता थे।प्रधानमंत्री Narendra Modi ने उनको उनके आवास में ही आखरी विदाई दी है।

https://twitter.com/ANI/status/1314423885941469186

PIC SOURCE- ANI

74 साल की उम्र में उनका लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया जो कि सभी के लिए एक शून्य से कम नहीं है। पासवान एक ऐसे नेता, जो हमेशा ही हर एक नेता के दिल में बसते थे, बसते हैं और बसते रहेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांती दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *