योग दिवस के मौके पर विपक्ष पर बरसे मोदी

Modi slams Opposition on International Yoga Day

पूरी दुनिया जहां आज भारत के नक्शेकदम पर चलते हुए योग दिवस मना रहा हैं तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर बरसते नज़र आए।

मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए और विपक्ष द्वारा किसान बिल का विरोध करने को लेकर पलटवार करते हुए कहा, “जिन सामानों की, उपकरणों की किसान पूजा करता है, उन्हें आग लगाकर ये लोग अब किसानों को अपमानित कर रहे हैं”

https://twitter.com/PMOIndia/status/1310828255629291520

वही, आज ही के दिन Indian Army के द्वारा Surgical Strike किया गया था, जिसको विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए सूबत मांगा था, और आज मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक का भी विरोध करके, ये लोग देश के सामने अपनी मंशा, साफ कर चुके हैं”

https://twitter.com/PMOIndia/status/1310829450137751552

जहां आज पूरा देश योगदिवस मना रहा हैं तो वही देश में आंतरिक हालातों को लेकर ही सरकार और विपक्ष के बीच खीचतान चल रही हैं जो कि आगे और भी कई मुद्दों को जन्म दे सकता है।