पूरी दुनिया जहां आज भारत के नक्शेकदम पर चलते हुए योग दिवस मना रहा हैं तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर बरसते नज़र आए।
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए और विपक्ष द्वारा किसान बिल का विरोध करने को लेकर पलटवार करते हुए कहा, “जिन सामानों की, उपकरणों की किसान पूजा करता है, उन्हें आग लगाकर ये लोग अब किसानों को अपमानित कर रहे हैं”

वही, आज ही के दिन Indian Army के द्वारा Surgical Strike किया गया था, जिसको विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए सूबत मांगा था, और आज मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक का भी विरोध करके, ये लोग देश के सामने अपनी मंशा, साफ कर चुके हैं”

जहां आज पूरा देश योगदिवस मना रहा हैं तो वही देश में आंतरिक हालातों को लेकर ही सरकार और विपक्ष के बीच खीचतान चल रही हैं जो कि आगे और भी कई मुद्दों को जन्म दे सकता है।