RAISE 2020 की मुख्य बातें

Modi Addressing RAISE 2020 We want India to become a global hub for AI

RAISE (Responsible AI For Social Empowerment Summit) 2020 का Virtual आयोजन किया गया, जहां देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi ने देश और विदेश के जाने मानें techies के साथ Virtual Video conferencing के जरिए RAISE 2020 Summit को संबोधित किया।

Conference की मुख्य बातें

  • Artificial Intelligence के Field में बहुत सारे Indians काम कर रहें है और आने वाले समय में और भी लोग भारत से इस Field में जुड़ेंगे।
  • हम Artificial Intelligence के क्षेत्र में India को Global Leader बनाना चाहते हैं।
  • India के पास सबसे Unique और Innovative UPI Payment System है।
  • प्रधानमंत्री Narendra Modi ने आगे यह भी तहा कि, Artificial Intelligence इंसान की बुद्धिजीविता के लिए पुरस्कार है जो कि, Tool और Technology बनाने में मदद करती है।
  • Narendra Modi ने यह भी कहा कि, ये एक बहुत बढ़िया कदम है कि, Artificial Intelligence पर खुलकर बात की जाए. तकनीक ने हमारे काम करने की जगहों को बदल दिया है.

RAISE 2020 SUMMIT का लक्ष्य Health, Education और Farming sector में बदलाव लाना है। इस Summit में NITI AAYOG के CEO Amitabh Kant समेत Electronics and Information Technology and Communications minister Ravishankar Prasad Reliance President Mukesh Ambani समेत कई नामचीन लोगों ने इस Summit में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *