Manipur में Biofloc Technique से हो रहा है मछली पालन

Manipur Fish Farmers adopts Biofloc Technique earns Profit upto 2 lakhs

Manipur में अब मछली पालन के लिए Biofloc Technique का इस्तेमाल किया जा रहा है। मछली पालन करने वाले का कहना हैं कि. “इस तकनीक के जरिए मछली उत्पाद में बढ़ोतरी हुई है और 3 से 6 महिनों के अंदर 1.5 लाख से उपर का फायदा हुआ हैं”।

https://twitter.com/ANI/status/1314780192892612608

IMAGE SOURCE- ANI

क्या है Biofloc Technique

यह तकनीक मछली पालन की एक बहतरीन तकनीक हैं, जहां किसान बिना तालाब की खुदाई किए एक टैंक में मछली पालन कर सकेंगे. मछली पालन के लिए मत्स्य पालकों को अब तालाब खुदवाने की आवश्यकता नहीं होगी। खेत या घर के आसपास 250 स्क्वायर फीट के सीमेंट टैंक में मछली पालन कर सकते हैं।

यह कम लागत और सीमित जगह में अधिक उत्पादन देने वाली तकनीकी है। इस तकनीकी में टैंक सिस्टम में उपकारी बैक्टीरिया के द्वारा मछलियों की विष्ठा और अतरिक्त भोजन को प्रोटीन सेल में परिवर्तित कर मछलियों के भोज्य पदार्थ के रूप में रूपांतरित कर दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *