नवरात्री के पावन पर्व और अष्टमी के दिन जम्मू कश्मीर के Lt. Governor Manoj Sinha ने मां वैष्णों देवी के दर्शन किए।
बता दें कि मनोज सिन्हा Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board के Chairman भी है। दुर्गा अष्टमी के अवसर पर वह मंदिर के गर्व गृह के अंदर जाकर माता रानी के दर्शन कर पूजा अर्चना की है।