कर्नाटक डायनामाइट ब्लास्ट में 8 मजदूरों की मौत

Karnataka Shivmoga Blast 8 workers died due to blast

आज सुबह अचानक कर्नाटक में डायनामाइट ब्लास्ट हो गया है। शिवमोगा में करीब 10 बजकर 20 मिनट में यह धमाका हुआ है। जिसमें 8 मजदूरों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। खबरों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह पुलिस और अधिकारियों की टीम घटनास्थल हुनासोडू गांव पहुंची। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

पुलिस की मानें तो, पत्थरों को तोड़ने के लिए विस्फोटक ले जाया जा रहा था, तभी शिवमोगा के पास ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि, शिवमोगा के नजदीकी जिले चिकमंगलूर तक इसकी आवाज सुनाई दी और आसपास के इलाकों में भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए।

शिवमोगा हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा हैं कि, ‘लोगों के जान गंवाने को लेकर दुखी हूं। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। हादसे से प्रभावित हुए लोगों को राज्य सरकार जल्द मदद पहुंचाएगी।’

बतातें चलें कि, ब्लास्ट के बाद हाईलेवल जांच के आदेश दे दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *