Kanpur, चाचाओं ने भतीजी को उतारा मौत के घाट

Kanpur 15 year old girl found dead due to property dispute of her father with his two brothers

Kanpur में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। यहां दो चाचा ने मिलकर अपने ही सगी भतीजी के साथ रेप करने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। Kanpur देहात में कल देर शाम इस घिनौने वारदात को अंजाम दिया गया।

मामला Property विवाद को लेकर चल रहा था, जिसके बाद कानपुर देहात के गोहोलिया क्षेत्र में 15 साल की बच्ची के पिता से जमीन विवाद को लेकर बदला लेने के लिए बच्ची के सगे चाचाओं ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बच्ची की लाश को बाद में खेत से बरामद किया गया और तुरंत Postmortem के लिए भेज दिया गया।

Police का कहना हैं कि, बच्ची के पिताजी को उनके दोनों भाई धमकाते थे। फिलहाल इस मामले को लेकर FIR Register कर लिया गया हैं और आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *