Kangana की Property को टूटी हालत में नहीं छोड़ सकते, Bombay High Court

Kangana Thanks Bombay High Court in Case Against BMC

Sushant Singh Rajput मौत मामले को लेकर अपना आवाज़ बुलंद करने वाली एक्टर Kangana Ranaut के Property को BMC ने अवैध करार देते हुए उसे तुड़वा दिया था। जिसके बाद Kangana ने इसके खिलाफ खुलकर हमला बोला था।

https://www.instagram.com/tv/CE6arc1H2T_/?utm_source=ig_embed

इस मामले को लेकर Bombay High Court ने BMC को फटकार लगाते हुए कहा कि, Kangana की Property को इस तरह Monsoon में टूटे हुए हालत में नहीं छोड़ सकते। Kangana ने Bombay High Court में BMC के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसको लेकर कोर्ट ने तोड़फोड़ मामले में BMC से जवाब मांगा है। कोर्ट ने गुरुवार को अपनी सुनवाई में कहा कि मकान गिराने में फुर्ती दिखती है तो मरम्मत में सुस्ती क्यों?

वही कोर्ट के इस फैसले के आने के बाद Kangana ने Tweet करते हुए फैसले का स्वागत किया और आभार व्यकत करते हुए शुक्रिया अदा की।

Kangana ने Tweet करते हुए लिखा, Honourable Justice HC, this brought tears to my eyes!

वही अब इस मामले की सुनवाई Bombay High Court में शुक्रवार को की जाएगी।