नवरात्री के अवसर पर सज गया कामाख्या मंदिर

Kamakhya Temple lighted with Lamps and Diyas on occasion of navratri and Durga Puja

शारदीय नवरात्री और दुर्गा पूजा के अवसर पर गुवाहाटी में सिथ्त देवी शक्तिपीठ कामाख्या देवी के मंदीर को सजाया गया है।

पूरे मंदिर परिसर को भव्य तरिके से नवरात्री और पूजा के पावन त्योहार के अवसर पर सजाया गया है।

देवी मां के मंदिर को दीयों और लाईटों से सजाया गया है, जिससे मंदिर का पूरा आंगन जगमग हो उठा है। बताते चले कि कल से शहर में दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाया जाएगा।

शहर में जगह जगह भीड़ को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी कई हिस्सों में भारी वाहनों को सुबह शाम कुछ घंटों के लिए नो एंट्री का आदेश दिया है, साथ ही साथ कई सारे रास्तों को दुसरे रूट की ओर divert किया गया है।

क्या हैं पूजा के दौरान Traffic Rules यहां पढ़े

कोविड 19 के चलते सारे नियमों का पालन करते हुए शहर के कोने कोने में छोटे छोटे पूजी पंडालों को सजाया गया हैं, और हर पूजा कमेटी के स्दस्यों को पूजाा से पहले और पूजा के बाद कोविड 19 जांच करवाना जरूरी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *