शारदीय नवरात्री और दुर्गा पूजा के अवसर पर गुवाहाटी में सिथ्त देवी शक्तिपीठ कामाख्या देवी के मंदीर को सजाया गया है।
पूरे मंदिर परिसर को भव्य तरिके से नवरात्री और पूजा के पावन त्योहार के अवसर पर सजाया गया है।
देवी मां के मंदिर को दीयों और लाईटों से सजाया गया है, जिससे मंदिर का पूरा आंगन जगमग हो उठा है। बताते चले कि कल से शहर में दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाया जाएगा।
शहर में जगह जगह भीड़ को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी कई हिस्सों में भारी वाहनों को सुबह शाम कुछ घंटों के लिए नो एंट्री का आदेश दिया है, साथ ही साथ कई सारे रास्तों को दुसरे रूट की ओर divert किया गया है।
क्या हैं पूजा के दौरान Traffic Rules यहां पढ़े
कोविड 19 के चलते सारे नियमों का पालन करते हुए शहर के कोने कोने में छोटे छोटे पूजी पंडालों को सजाया गया हैं, और हर पूजा कमेटी के स्दस्यों को पूजाा से पहले और पूजा के बाद कोविड 19 जांच करवाना जरूरी कर दिया गया है।