Back to Village Program के अंतर्गत Jammu Kashmir के Lt. Governor Manoj Sinha ने Jammu के kulgam District के Asthal Village में कई सारे Developmental Projects का उदघाटन किया है।
उदघाटन के दौरान Manoj Sinha ने संबोधित करते हुए कहा कि, “किसी भी जवान के साथ-साथ आम जनता के साथ कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए। मुझे दु:ख हैं कि, पिछले 2 महिनों के अंदर हमने अपने कई सुरक्षा जवानों को खोया है, लेकिन कोई भी राजनेता इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोले। मैं नौजवानों से अपील करूंगा कि, वह सब बढ़ चढ़कर आगे आकर Mainstream का हिस्सा बने, और Opportunities की किसी भी तरह से कोई भी कमी नहीं होगी”।

PIC CREDIT- ANI
Back to Village Program के अंतर्गत पूरे Jammu Kashmir राज्य में, जमीनी स्तर से लेकर हर एक तबके के लोगों के लिए वहां के Local Administration के साथ मिलकर सभी गावों और हर एक पंचायतों का Development किया जाएगा, और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि, Community Participation के तहत सभी को समान अवसर प्राप्त हो और Living Standard भी बढ़े, ताकि सभी आगे एक साथ मिलकर प्रगति की राह पर चल सके।