IPL 2020 के 8वें Match में Kolkata ने Hyderabad को 7 Wicket से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Hyderabad ने Kolkata को 143 रनों का Target दिया, जिसे Kolkata ने आसानी से हासिल कर लिया।
Kolkata की तरफ से सबसे ज्यादा रन Subhman Gill ने बनाए, उन्होंने 70 रन की पारी खेली और उन्हें Man of the Match चुना गया।
जवाब में खेलने उतरी कोलकाता की शुरूआत बेहद खराब रही। Team के Opener Sunil Naraine, बिना खाता खोले ही चलते बने, तो वही Captain Dinesh Kartick भी खाता नहीं खोल सके और Rashid Khan की Ball पर LBW हुए। लेकिन Subhmann Gill की शानदार बल्लेबाजी के चलते Kolkata Match आसानी से अपने नाम कर ले गई।
वही आज Rajasthan और Punjab के बीच Match खेला जाएगा।