IPL 2020 हैदराबाद ने दिल्ली को 88 रन से हराया

IPL 2020 Hyderabad defeated Delhi by 88 runs

IPL के 47 वें match में Hyderabad ने Delhi को 88 रनों से हरा दिया। दिल्ली के खिलाफ यह हैदराबाद की सबसे बड़ी जीत है।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने दिल्ली को 220 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली19 ओवर में 131 रन पर सिमट गई। दिल्ली सीजन में पहली बार लगातार 3 मैच हारी है। हैदराबाद के राशिद खान ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए। 

दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शिखर धवन लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे। संदीप शर्मा ने उन्हें पारी की तीसरी बॉल पर आउट किया। वे अपना खाता भी नहीं खोल सके। मार्कस स्टोइनिस भी 5 रन बनाकर शाहबाज नदीम की बॉल पर आउट हो गए।

हैदराबाद ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 219 रन बनाए। ओपनर ऋद्धिमान साहा ने IPL में अपनी 7वीं और कप्तान डेविड वॉर्नर ने रिकॉर्ड 47वीं फिफ्टी लगाई। साहा ने 45 बॉल पर 87 और वॉर्नर ने 34 बॉल पर 66 रन की पारी खेली। साहा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा मनीष पांडे 44 और केन विलियम्सन 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *