IPL 2020 Hyderabad ने Punjab को 69 रनों से हराया

ipl 2020 hyderabad defated punjab by 69 runs

IPL 2020 के 22वें match में Hyderabad ने Punjab को 69 रनों से हराया है। दुबई में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का टारगेट दिया। जवाब में पंजाब की टीम 16.5 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हो गई। 

Hyderabad की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने शानदार 97 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, राशिद खान ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी Punjab की टीम कुछ खास नहीं कर पाई, सारे बल्लेबाज स्सते में ही चलते बने। पंजाब के निकोलस पूरन ने 17 बॉल पर सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। पूरन ने 37 बॉल पर 77 रन की पारी खेली, लेकिन यह पारी भी किसी कााम ना आयी और पंजाब की टीम 16.5 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हो गए, इस तरह हैदराब ने 22वें match को 69 रनों से अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *