IPL 2020. Hyderabad ने Delhi को 15 रन से हराया

IPL 2020 Hyderabad beats Delhi by 15 Runs

IPL 2020 के 11 वा Match एकदम रोमांच से भरा हुआ था। 2 Match लगातार हारने के बाद Hyderabad की Team ने धमाकेदार वापसी करते हुए Delhi को 15 रनों से हराकर IPL 2020 में पहली जीत दर्ज कर ली है।

Toss जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी Hyderabad की टीम ने 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 45, जॉनी बेयरस्टो ने 53 और केन विलियम्सन ने 41 रन की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पिछा करने उतरी दिल्ली की team 7 विकेट गंवाकर 147 रन ही बना सकी।  दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 28, शिखर धवन ने 34, शिमरोन हेटमायर ने 21 रन की पारी खेली।

Hyderabad के तेज़ गेंदबाज़ राशिद खान ने दिल्ली के बल्लेबाज़ पर लगाम लगाते हुए शानदार गेंदबाज़ी की और, राशिद ने 3 और भुवनेश्वर ने 2 विकेट लिए। अपनी बहतरीन गेंदबाज़ी के लिए राशिद खान को Man of the Match से नवाज़ा गया।