IPL 2020 के 14वें मुकाबले के रोमांचक Match में Hyderabad ने Chennai को 7 विकेट से हरा दिया। Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Hyderabad ने Chennai को 165 रन का Target दिया।
बदले में बल्लेबाजी करने उतरी Chennai की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। कप्तान महेंद्र सिंद धोनी ने नाबाद पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीता नहीं पाए। एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने 5वें विकेट के लिए 72 रन जोड़े। जडेजा ने 35 बॉल पर 50 रन बनाए। जडेजा को नटराजन ने आउट किया। धोनी 47 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
हैदराबाद के लिए प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ने इसके लिए 43 बॉल खेलीं। प्रियम गर्ग ने आईपीएल के अपने चौथे ही मैच में पहली फिफ्टी लगाई। उन्होंने 26 बॉल पर नाबाद 51 रन बनाए। वहीं, अभिषेक ने 24 बॉल पर 31 रन बनाए।
वही Dhoni सबसे ज्यादा IPL खेलने वाले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक कुल 194 मैच खेले हैं।