IPL के 19वें मैच में Delhi Capitals ने Royal Challengers Bangalore को 59 रन से हरा दिया। Toss हारकर बल्लेबाजी करने उतरी Delhi ने 197 रन का टारगेट दिया। जवाब में Bangalore 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। कप्तान Virat Kohli ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। रबाडा के अलावा दिल्ली के लिए एनरिच नोर्तजे ने 2 विकेट लिए।
Delhi के लिए opening करते हुए Opener Shikhar Dhawan और Prithvi Shawने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इस जीत के साथ दिल्ली पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।