IPL 2020. Capital’s ने Super Kings को 44 रनों से हराया.

Delhi beat Chennai by 44 Runs

IPL 2020 के 7 वें Match में Delhi Capitals ने Chennai Super Kings को 44 रनों से हराकार Match अपने नाम कर लिया।

Toss हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली की टीम ने चेन्नई को 176 रनों का Target दिया। दिल्ली की तरफ से खेल रहे बल्लेबाज़ Prithvi Shaw ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए, 64 रन की पारी खेली। Prithvi का IPL में यह 5वां अर्धशतक है। वही गेंदबाज़ Kagiso Rabada ने 26 रन देकर Chennai को 3 विकेट अपने नाम किए। Prithvi के शानदार पारी के चलते उन्हें Man of the Match चुना गया।

176 रन का पिछा करने उतरी Chennai की टीम की हालत पहले से ही Tight नज़र आ रही थी। Opener Shane Watson और Murli Vijay महज़ 14 और 10 रन बनाकर ही चलते बने। Chennai की तरफ से Faf du plessis ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। वही कप्तान MS. Dhoni 12 Balls में सिर्फ 15 रन बनाकर ही चलते बने। लक्ष्य का पिछा करते हुए, Chennai Team 20 Overs में 7 Wicket गवांते हुए महज़ 131 रन ही बना पायी, और इस Match को Delhi Capitals ने 44 रनों से Chennai को मात देकर अपने नाम कर लिया।