IPL 2020 Chennai ने Punjab को 10 विकेट से हराया

ipl-2020-chennai-super-kings-defeated-punjab-by-10-wickets

IPL 2020 के Season में run Chase करते हुए Chennai ने Match जीताा है, वह भी शान से। Chennai ने Punjab को पूरे 10 Wicket से धो डाला। Chennai की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए opener Shane Watson (83) और Faf Duplesis (87) के मदद से दोनों ने नाबाद 181रनों की Partnership की है।

इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए Punjab ने Chennai को 4 विकेट गवाकर 179 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी Chennai की Team ने बिना कोई विकेट गवाएं ही 10 विकेट से Match को अपने नाम कर लिया।

Match Winning पारी खेलने के लिए Shane Watson को Man of the Match चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *