IPL 2020. RCB और Mumbai के बीच Match हुआ Tie. Super Over में RCB की जीत

IPL 2020 Bangalore and Mumbai t20 match ends in a tie

IPL Season 13 ks 10 वें Match में Royal Challengers Bangalore और Mumbai Indians के बीच का match tie रहा। Toss हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी Bangalore की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाया।

जवाब में लक्ष्य का पिछा करने उतरी Mumbai Indians की टीम भी 3 विकेट के नुकसान पर 201 रनों में ही सिमट गई और ऐसे ही Bangalore और Mumbai के बीच यह मैच Tie हो गया।

फिर वक्त आया Super Over का, सुपर ओवर में मुंबई ने बेंगलुरु को 8 रन का टारगेट दिया। जिसे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आसानी से हासिल किया। यह इस सीजन का दूसरा सुपर ओवर है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच एक मैच का फैसला भी सुपर ओवर में हुआ था, जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की थी।

अंत में Super Over के बाद Royal Challengers Bangalore ने Match अपने नाम कर लिया।