Corona virus से Recovery करने के मामले में सबसे ज्यादा Recovery Rate India के नाम हुआ हैं। America को पछाड़कर India अभी पहले नंबर पर आ चुका है।
Health Ministry ने Tweet करके इस बात की जानकारी दी है।
Ministry के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल COVID- 19 के 10,13,964 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 19.10 फीसदी है।