आज देश भर में कोरोना काल के बीच जमकर दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर जगह लोग कोरोना के नियमों का पालन करते हुए दिवाली धूम धाम से मना रहे है।
सरहद में भी देश के वीर जवान अपने तरीके से दिवाली मना रहे हैं। सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोंगावाला में सैनिकों के बीच जाकर 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से उन्हें दिवाली की बधाई दी।
वही बंगाल में काली पूजा के मौके पर कोलकाता के काली घाट में श्रद्धलू काली मां के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। तो दूसरी तरफ देश के अलग अलग राज्यों में दिवाली धूम धाम से मनायाी जा रही हैं।
मोदी लोंगावाला पहुंचकर कहा कि, आप भले बर्फीली पहाड़ी पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दिवाली आपके बीच आकर पूरी होती है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोंगेवाला से पड़ोसी पाकिस्तान और चीन को सख्त संदेश भी दिया। पीएम मोदी ने लोंगेवाला पोस्ट की शौर्य गाथा का उल्लेख करते हुए कहा कि, देश की किसी पोस्ट का नाम अगर किसी को याद है तो वो लोंगेवाला पोस्ट है।
लोंगेवाला की विषम परिस्थितियों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि, यहां गर्मियों में तापमान 50 डिग्री को छूता है और सर्दियों मे शून्य के नीचे चला जाता है. इसके बावजूद इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की ऐसी गाथा लिख दी है, जो लोगों को याद है। जब भी सैन्य कुशलता के इतिहास के बारे में लिखा-पढ़ा जाएगा, तब बैटल और लोंगेवाला को याद किया जाएगा।
वही असम में धूम धाम से काली पूजा मनाया जा रहा हैं यहा कालापहाड़ में कोविड के नियमों का पालन करते हुए पूजा का आयोजन किया जा रहा हैं। साथ ही मास्क और सेनिटाीज़र का प्रयोग करना आवश्यक किया गया हैं। बता दे कि, हर बार की तरह इस बार काली पूजा ,के बाद किसी भी तरह की कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा हैं।