दादरा और नगर हवेली से निदर्दलीय सासंसद मोहन डेलकर ने आत्महत्या कर लिया है, और एक सुसाइड नोट भी छोड़ गए है। यह सुसाइड नोट वह गुजराती में लिखकर गए है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
खबरों की और पुलिस की मानें तो सोमवार को सुबह ही मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में बने होटल Sea Garden में सासंसद का शव मिला है। अगर उनके राजनीतिक सफर की बात करें तो, मोहन डेलकर1989 से दादरा और नगर हवेली लोक सभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं।
उन्होंने वर्ष 2009 में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था।लेकिन वर्ष 2019 के लोक सभा चुनावों में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरे और फिर से जीत गए।