कुंबले, हरभजन जैसे दिग्गज स्पिन गेंदबाजों के बाद, भारतीय टीम में अपना अलग मुकाम हासिल करने वाले बहतरीन स्पिनर आर अश्विन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह एशिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए है. जिन्होंने तीन बार एक पारी में पांच विकेट लेने के साथ-साथ शतक भी जड़ा दिया है।
34 वर्षीय अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में पांचवीं बार शतक लगाया है। इससे पहले अश्विन ने West Indies के खिलाफ खेलते हुए 4 शतक जड़े थे। अब उन्होंने अब England के खिलाफ यह शतक जड़ा है। उन्होंने यह कमाल आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कर दिखाया। जब भारतीय टीम के टॉप बल्लेबाज लौट चुके थे, तब अश्विन ने यह कमाल कर दिया।
अब टेस्ट क्रिकेट में आठवें या उससे नीचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह, कपिल देव और एमएस धोनी ने दो-दो बार यह कमाल कर दिखाया था।