Greater Noida के Dadri में Police ने 50 लाख की अवैध शराब का खेप द़ब्त किया है। पुलिस ने बताया कि, Truck में भरकर अवैध शराब को लेकर जाया जा रहा था।

PIC CREDIT- ANI UP
Police वालों ने जब Truck को रोकने की कोशिश की तो 2 लोग ट्रक से उतर कर भागने की कोशिश कर रहे थे, बदमाशों ने पुलिस वालों पर गोलियां भी चलाई, Cross Firing के दौरान एक को गोली लगी, वही दुसरे को पकड़ लिया गया है। Police ने फिलहाल Truck को ज़ब्त कर लिया है।