11 नवंबर से शुरू हो रहा है Hunar Haat

Hunar Haat to be organised from 11th November in Delhi

कोरोना के बीच दिल्ली में 11 नवंबर से “Hunar Haat” शुरू होने जा रहा हैं। इसका ऐलान केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया हैं। उन्होंने कहा हैं कि, “कोरोना महामारी के कारण कई महीनों के अंतराल के बााद दिल्ली में आगामी 11 नवंबर से हुनर हाट शुरू होगा जिसमें ‘माटी, मेटल और मचिया’ से संबंधित उत्पाद आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगे।”

आगे नकवी ने कहा हैं कि, “Vocal For Local” theme के अंतर्गत 11-22 नवंबर तक हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा।”

उन्होंने Tweet के जरिए इस बात की जानकारी दी हैं

बतातें चलें कि इस बार वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत सारे भारतीय कला और हस्तशिल्प को लेकर ही हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री का कहना है कि कोरोना की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए “हुनर हाट” में सामाजिक दूरी एवं अन्य दिशानिर्देशों का पूरी मुस्तैदी से पालन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *