Corona virus के चलते Himachal Road Transport Corporation (HRTC) को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। हर साल की तरह इस साल वहां सैलानियों की आवाजाही महामारी के चलते कम हो गया है।
HIMACHAL PRADESH के परिवहन मंत्री VIKRAM SINGH का कहना हैं कि, “कोरोना में HRTC को अब तक कुल 1387 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, इसमें पिछले साल का 154 करोड़ रुपये का नुकसान है।”

PIC SOURCE- ANI NEWS HINDI
ज़ाहिर सी बात हैं जहां एक तरफ Corona ने जिंदगी की रफ्तार को रोक दिया हैं तो वही सिर्फ Himachal ही नहीं बाकि सारे Tourists Destination और कई Road Transports Associations और खासकर Tour and Travel Industry को इस महामारी के चलते भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।