Uttarakhand के Chamoli में एक Hill Museum को बनाया गया है। इस संग्रहालय को Chamoli के Gopeshwar में सिथ्त District Headquarter, में बनाया गया है।

PIC CREDIT- ANI
इस संग्रहालय में उत्तराखंड की पुरानी संस्कृति को संजो कर रखा गया है। पुराने सिक्के, आभूषण, बर्तन आदि से लेकर और भी कई सारी बहतरीन पुराने ज़माने के चिज़ों को इस संग्रहालय में रखा गया है। उत्तराखंड की संस्कृति को इस संग्रहालय में बेहद ही खूबसूरत ढंग से सजा कर रखा गया है।