Dr. Manmohan Singh का आज 88th Birthday

Happy 88th Birthday Dr Manmohan Singh

भारत के Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh का आज 88th Birthday हैं। 23 May 2004 से 26 May 2014 तक भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने अपना कार्यकाल संभाला।

मनमोहन सिंह, भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री रहे, जहां उन्होंने 21 June 1991 से लेकर 16 May 1996 तक Finance Ministry का पद संभाला।

अगर उनके द्वारा लिखी गई किताबों की बात की जाएं तो, मनमोहन सिंह ने देश के उपर कई किताबें लिखी हैं जिनमें से, Changing India 2019, Leverage- A Border View 2018, To the Nation, For The Nation, काफी Famous है।

आज Manmohan Singh 88 साल के हो गए, तो वही उनके जन्मदिन को मौकर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Twitter पर उन्हें शुभकामनाएं दी।

वही Rahul Gandhi ने Tweet करते हुए लिखा, “India feels the absence of a PM with the depth of Dr Manmohan Singh.”

Manmohan Singh जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।